सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

Patna The Star India:पटना के मसौढ़ी में विगत दिन एक किशोरी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई लोमहर्षक हत्या की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा की पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता डा. उषा विद्यार्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के तमाम दावों के बावजूद उनके कथित सुशासन की कब्र पर अपराध की फसल लहलहा रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद है और उनमें कानून और पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है।

डा. विद्यार्थी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि हत्या की यह घटना मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास हुई जहां से मसौढ़ी थाने की दूरी महज कुछ सौ मीटर है। मनचले युवक ने कोचिंग जा रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिहार की पुलिस बालू और दारू में इस कदर उलझी हुई है कि उसे समान्य नागरिकों के प्रति हो रहे अपराध की सुध तक नहीं रहती है। पुलिस के निकम्मापन का ही नतीजा है कि मनचला अपराधी दिनदहाड़े छात्रा की हत्या कर फरार होने में सफल रहा।

उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, हत्यारोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी व फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उसे सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा व पर्याप्त मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा है कि कुर्सी प्यारे नीतीश कुमार को हर हाल में अपनी कुर्सी बचाने की चिन्ता सताती रहती है। पूरे बिहार में अपराधियों, माफियाओं का नंगा नाच हो रहा है। ऐसे में समाज के हर वर्ग में भय व दहश त का माहौल बनता जा रहा है।

Patna ,The Star India