ICU में लालू….तस्वीर शेयर कर इमोशनल हुई बेटी रोहिणी.
लिखी पापा मेरे हीरो
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत पिछले दो दिनों से अच्छी नहीं है। रविवार को वो सीढ़ियों से गिर गए थे जिसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। सोमवार को सुबह 3:00 बजे ही उनको पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब रिपोर्ट की मानें तो वह आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी में लगे हुए हैं ।
ऐसे में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो कॉल पर बात करें आईसीयू में भर्ती लालू प्रसाद यादव की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पापा हीरो है। हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।
वीडियो कॉल पर पिता से बात करते वक्त बेटी रोहिणी आचार्य रोने भी लगी थी।
आपको बता दें कि रविवार को अपने कमरे की सीढ़ी चढ़ते समय लालू प्रसाद यादव गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी कुछ चोटें आई थी जिसका इलाज कराने के बाद वह वापस आ गए थे लेकिन रविवार को ही देर रात उन्हें काफी बेचैनी होने लगी और सांस फूलने जैसी समस्याएं दिखने लगी जिसके बाद सोमवार सुबह 3:00 बजे उनको पटना पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
खबरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव को हार्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हैं।
अस्पताल में भर्ती होते ही बाहर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है वो जल्द से जल्द लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट