7th जेपीएससी अर्थात् झारखंड लोकसेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर । पीछले महीने 2 मई को ही होने वाले थे परीक्षा लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते दूसरे लहर को देखते हुए झारखंड सरकार ने परीक्षा का टाइम कुछ दिनो के लिए बढ़ा दिया था। जो की अब विभिन्न अलग अलग 252 पदो के लिए (जो कि वर्ष ,2017,2018,2019,2020) होने वाली है जो की 12 सितम्बर को दो पालियों मे होगी। दो दो घंटों की दो, दो पेपर सामान्य अध्यन~1 और 2 जो की प्रत्येक पेपर 200 मार्क्स का है छात्र अपना एडमिट कार्ड जेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकते है। स्रोत : जेपीएससी आधिकारिक वेबसाइट।