सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

श्वेत पत्र जारी कर पिछले बिजनेस समिट की रिपोर्ट जारी करे बिहार सरकार :- डॉ संतोष सुमन

The Star India ,Patna:हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक लाख 95 हजार करोड़ के एमओयू के बाद फैक्ट्रियों के नहीं लगने पर सरकार पर साधा निशाना
– कहा: इस साल के बिजनेस कनेक्ट में बिहार में पहले से कार्यरत कंपनियां ही आ रहीं, जनता को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा है कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के नाम पर बिहार सरकार युवाओं और बिहारियों को गुमराह कर रही है. इस साल के दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट में अधिकांश वहीं कंपनियां आयी हैं, जिनका पहले से बिहार में प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें से एक का उद्घाटन भी 12 दिसंबर यानी कल ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है. क्या वो कंपनी बिहार में दूसरी फैक्ट्री लगाने जा रही है. अगर नहीं तो उस कंपनी को भी फूड प्रोसेसिंग सत्र में बुलाकर मुख्यमंत्री किसको गुमराह करने जा रहे हैं. रोजगार के नाम पर छले जा रहे बिहारियों के दर्द पर नमक छिड़कने का काम बिहार सरकार को बंद करना चाहिए.
श्री सुमन ने कहा है वर्ष 2010-11 में बिहार में बड़े तामझाम के साथ बिजनेस समिट किया गया था. इस बिजनेस समिट में एक लाख 95 हजार करोड़ रुपये का एमओयू हुआ थ. सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताये कि इस एक लाख 95 हजार करोड़ के एमओयू में कितनी कंपनियों ने अपनी इकाई लगायी. कहीं जमीन नहीं देने के कारण तो कहीं सुरक्षा नहीं मिलने से कंपनियों ने बिहार में इकाई लगाने में रूचि नहीं दिखायी. पूर्व मंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं वर्ष 2019 में भी एक बिजनेस समिट किया गया था. सरकार बताये कि इस समिट में शामिन कितनी कंपनियां बिहार में उद्योग लगा चुकी है. अगर, ऐसा नहीं है तो जनता के पैसे का सरकार दुरुपयोग बंद करे. पूर्व मंत्री ने पूछा है कि जो कंपनियां बिहार में लगी भी है, उनका ऑफिस कहां है. एक भी बड़ी कपंनियों ने बिहार में अपना ऑफिस नहीं खोला. इस बात पर बिहार सरकार को शर्म करना चाहिए.

The Star India, Patna