महाजनसंपर्क अभियान के तहत चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर मंडल के शिवसागर पंचायत के बूथ संख्या 111एवं 112 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 9 साल बेमिसाल के तहत हर घर संपर्क अभियान चलाकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला भाजपा के प्रभारी श्री जितेंद्र पाण्डेय जी,जिला उपाध्यक्ष अरुण पाण्डेय जी,मंडल महामंत्री छोटेलाल सोनी जी,कमल क्लब के संयोजक जिला विध्या भाषकर चौबे जी चेनारी विधानसभा संयोजक राधेश्याम पाण्डेय जी इत्यादि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.
भाजपा का कैसा रहा नौ साल:
आपको बताते चले की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृतव् मे चल रही nda सरकार की नौ साल मे किये गए कार्यो का प्रचार जनसंपर्क के माध्यम से भारत के प्रत्येक बूथ तक पहुंचाया जा रहा है. इसी सिलसिले मे रोहतास bjp के राजनेताओ ने चेनारी विधानसभा 207 के बूथो पर जाने की नौ साल की योजनाओ के प्रति लोगो को बताने व उनसे जानने की कार्य शुरू कर दी गई है