Bihar News :राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया बिहार राज्य खेल सम्मान से पांचवी बार हुए अलंकृत।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्रधिकरण द्वारा ज्ञान भवन पटना मैं आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समरोह मैं रोहतास जिला अंतर्गत दिनारा प्रखंड के गुनसेज गाँव के श्री दीनदयाल चौरसिया के बड़े पुत्र व राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया को महानिदेशक डीजी स्पोर्ट्स बिहार राज्य खेल प्रधिकरण, श्री रविन्द्र शंकरण ,अपर मुख्य सचिव क्ला संस्कृति एवं युवा विभाग
हरजोत कौर , कला संस्कृति एवं युवा विभाग खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, विशेष सचिव सह निदेशक क्ला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक खिलाड़ियों की उपस्थिति मैं वर्ष 2022,23 मैं राष्ट्रीय स्तर पर देश के भिन्न भिन्न राज्य मैं एथलेटिक्स खेल विधा के 800मीटर दौड़ मैं व 18वी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 पटना मैं 800मीटर दौड़ मैं स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का सम्मान बढ़ाने के उपलक्ष्य मैं बिहार राज्य खेल सम्मान मैं राष्ट्रीय श्रेणी राज्य उत्कृष्ट खिलाडी सम्मान से अलंकृत किये गए ।
बेहद साधारण परिवार से तालुक रखनेवाले शेखर का ज़ीवन पैरा एथलेटिक्स खेल की दुनियां मैं बेहद संघर्षपूर्ण है पर कहते है न
लहरों से डरकर नौका पार नही होती और और कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।
यह सिर्फ एक पंक्ति नही बल्कि किसी की ज़िंदगी का सार है । ये कुछ लोग इसे सुनकर आगे बढ़ जाते है लेकिन कुछ इसे साबित कर दिखाते है कोशिश संघर्ष से जीत हासिल करने वाले इन्ही चंद लोगो मैं आते है बिहार के राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया का नाम भी । जिन्होंने लाख परेशानियां देखी लेकिन खुद पर यकीन ऐसा था कि आज पूरी दुनिया उनके जज्बे के लिये उनको सलाम करने पर मजबूर हो जाती है। वर्ष 2010 मैं एक ट्रक एक्सडेन्ट मैं अपनी पूरी शारिरिक प्रक्रिया खोने के बाद पाँच सालों तक के लम्बे समय अंतराल तक हॉस्पिटल मैं रहे उसके बाद भी शेखर ने शारीरिक आर्थीक स्थितियों से कभी हार नही मानी ।
अपने बेहद साधारण परिवार से तालुक रखनेवाले पिता दीनदयाल चौरसिया व पूरे परिवार के कठिन परिश्रम व साथ से शेखर ने ज़ीवन के हर एक कठिन रास्तों से लड़कर शेखर ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर देश के अलग राज्य मै आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप मैं कुल 14 स्वर्ण पदक , 7 सिल्वर 3 ब्रॉन्ज जीत चुके है । वही वर्ष 2018 ,2019,20,21 मैं राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्रधिकरण, उपमुख्यमंत्री खेल मंत्री द्वारा लगातार 5 पांच बार राष्ट्रीय खेल सम्मान, राष्ट्रीय,उत्कृष्ट खिलाड़ी से अलंकृत हो चुके शेखर को
बिहार राज्य खेल सम्मान 2023 से अलंकृत होने पर शेखर के घर व जिले मैं खुशी का माहौल है ।