Bihar Crime: बिहार में भाजपा नेता की हत्या,
मॉर्निंग वॉक पर दोस्तों के साथ निकले थे

बीजेपी नेता की चाकू से की गई हत्या

बेतियाःबिहार के बेतिया में एक भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता सुबह- सुबह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला गांव की है.

मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोनू कुमार 32 वर्ष, पिता बृज किशोर साह के रूप में हुई. जबकि गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान सुजीत कुमार 28 वर्ष, पिता सुरेन्द्र साह गोडवा टोला निवासी के रूप में हुई है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.