पटना : प्रेष विज्ञप्ति 23-9-2023
——————————————
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आहवाहन पर 30 अक्टुवर 2023 को पटना के गर्दनीवाग मे प्रर्दशन एवं 1 दिसम्बर 2023 को अनिश्चित कालीन हड़ताल घोषना ।
******************************
आज दिनांक 23-9-2023 को पटना स्थित प्रधान कार्यालय उड़ाटोला अनिसावाद पटना मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रदेश पदाधिकारियो के साथ हुए वैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक मे प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि गुजरात सरकार के द्वारा गुजरात के सभी जन वितरण विक्रेता को माहवार 20 हजार रुपया दिए गए मानदेय के तर्ज पर बिहार के सभी 38 जिला के जन वितरण विक्रेता को प्रति माह 30 हजार रुपया मानदेय दिया जाए व अन्य लम्बीत आठ सुत्री माँग पुरा किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से घरणा प्रर्दशन एवं हड़ताल कर लम्बीत माँग पर मुख्यमंत्री नीतीर कुमार के द्वारा वार्ता के लिय कलाया नही जाता है इस लिय माँग पुरा किया जाए ।
वाद्धय होकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के खिलाफ दो चरणो मे राज्य स्तर पर चरण वद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है ।
प्रथम चरण मे : – दिनांक 30 अक्टुवर 2023 को बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता एवं उसके दो नौनिमी कुल एक लाख पचास हजार विक्रेता एवं विक्रेता प्रतिनिधि के द्वारा पटना के गर्दनीवाग धरणा स्थल पर विशाल महाधरणा एवं प्रर्दशन किया जाएगा ।
द्वितिय चरण मे : – बिहार के सभी जिला के जन वितरण विक्रेताओं के द्वारा एक सप्ताह पूर्व पॉस मसीन को प्रखण्ड कार्यालय मे जमाकर खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण वन्द कर दिनांक 1 दिसम्बर 2023 से माँग पुरा होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा ( विक्रेता का प्रति क्विन्टल 90 रुपया कमिशन मे दम नही 30 हजार रुपया मानदेय से कम नही ) की माँग के साथ चरण वद्ध आन्दोलन किया जाएगा ।
वैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीस कुमार से माँग करते हुए कहा कि 30 हजार रुपया मानदेय व लम्बीत आठ सुत्री माँग पुरा नही किया गया तो आगामी लोक सभा चुनाव एवं विधान सभा चुनाव में बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता एवं उसके दो नौमिनी सहीत पुरे परिवार एवं विक्रेता के साथ सम्बद्ध लाभुको के द्वारा लाखो की संख्या मे मुख्यमंत्री नीतीस कुमार एवं उनके पार्टी जद यू० के उम्मीदबार खिलाफ मदतान करेंगे ।
वैठक को सम्बोधित बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द उपाध्याय, उपाध्यक्ष विनोदानंद झा , सुनील कुमार सुमन, प्रदेश सहमंत्री श्रीकृष्ण चौवे, मनोज कुमार सिंह,
प्रदेश कोषाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी मनोज कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री विनोदशंकर कर्ण, चन्देशर प्रसाद, महेन्द्र कुमार सिंह , सुभाषचन्द्र गुप्ता, सुर्यदेव पासवान, मो० शमसाद आलम, रामाकान्त, दिनेश कुमार पाण्डे, राजीव कुमार चौधरी उर्फ फूलवावु, अशोक कुमार राय , शशीधर सिंह इत्यादि ने किया ।
भवदीय
बरुण कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार पतना