चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया बेलावं थाना के हवाले

THE STAR INDIA:बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरा गांव में चोरी का मामला सोमवार को प्रकाश में आया. परिजन व ग्रामीणों ने चोर को चोरी का समान व बाईक के साथ पकड़ कर रविवार की रात्रि में चोर को बेलावं पुलिस के हवाले किया. पीड़ित राजबंश तिवारी के पुत्र रामप्यारे तिवारी ने आवेदन के माध्यम से नामजद प्राथमिकी की .वही आवेदन के माध्यम से बताया कि रात्रि में लगभग11:00 बजे मैं अपने कमरे में सोया था. तभी एक आवाज आई, आवाज सुनकर मैं उठा तो देखा कि एक व्यक्ति एक कमरे से मेरी बेटी का पर्स लेकर भाग रहा था. मैं चिल्लाते हुए पीछा किया कि वह अपना मोटरसाइकिल सड़क पर चालू करने की कोशिश करने लगा. हमने हल्ला करते हुए उस व्यक्ति के पिछे – पीछे भाग रहा था,तभी ग्रामीण पहुँच गये ग्रामीणों के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया. इसमें बहुत सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए .चोर चोर कह ग्रामीण मारपीट करने लगे .मेरे द्वारा बीच बचाव किया. इस दौरान चोर के पकडनेके बाद दोनों पर्श जिसमें पाँच सौ रुपया, मैट्रिक का प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज ,एक स्मार्ट वाच दो साथ पकड़ा गया . ग्रामीण द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहतास जिला के शिवसागर थाना के लुटरू गांव निवासी सीता राम पांडेय का 26 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार पांडेय बताया. ग्रामीणों द्वारा बेलाव थाना को सूचित किया गया तत्काल सूचना पाकर थाना आई एवं पड़कर व्यक्ति तथा मोटरसाइकिल एवं पर्स तथा अन्य सामान अपने साथ ले गए .इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुच ग्रामीणों की चंगुल से उक्त चोर को गीरफ्तार कर पीएचसी लाया गया जहा चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. साथ लाल रंग का हीरो मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी 65 ई एस जीरो 7042 है वह भी उक्त चोर के नाम से नही है .उक्त चोर पहले भी रोहतास में चोरी के मामले में पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. सोमवार को पीड़िता के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत पीएचसी में स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट