पटना: राजद शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के प्रधान महासचिव एंव सिवान के लोकप्रिय नेता प्रोफेसर रविन्द्र राय (प्राचार्य) ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुये कहा की बिहार की डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को अंधकार की ओर धकेल रही हैं, ताकि कोई छात्र -छात्रा पढ़े नहीं। क्यूंकि जो पढ़ेगा, वो बीजेपी – आरएसएस के असामाजिक संगठन, हिन्दू – मुस्लिम से ऊपर उठकर अपने हक़ और रोजगार मांगेगा। इसी लिए सरकार शिक्षा समाप्त करना चाहती हैं

उन्होंने आगे कहा की मगध विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है। बार-बार छात्रों द्वारा आंदोलन और विवि के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपने के बाद झूठा आश्वासन मिलता हैं। जिससे छात्रों में अपने भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ काफी आक्रोश है।

मगध विश्वविद्यालय में तीन वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा करने में 5-6 वर्षों का समय लगा रहा है और दो वर्ष का पीजी कोर्स 4 वर्षों में भी पूरा नहीं हो रहा हैं। आखिर विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही हैं, क्या इसकी भी जवाब देहि विपक्ष के नेता तेजस्वी जी का हैं, क्या तेजस्वी जी ही जिम्मेवार हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने आंकड़े पेस करते हुये कहा की मगध विश्वविद्यालय में सत्र 2016-19, 2017-20, 2018-21, 2019-22 में से किसी भी सत्र की डिग्री अब तक पूरी नहीं हुई। सबसे बड़ा सवाल हैं की आखिर कितने सालों में बिहार के छात्रों को स्नातक की डिग्री मिलेगी?

मै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और राजयपाल महोदय से मांग करता हूँ, की बिहार के मगध विश्वविद्यालय में एक ईमानदार, निष्ठावान कुलपति की नियुक्ति करवाये। ताकि हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके और बर्षो से लंबित परीक्षाएं जल्द से जल्द संपन्न हो सके और उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को जल्द से जल्द डिग्री मिल सके।