पीडीएस डीलरो को मिलेगा मानदेय पीयूष गोयल और विशंभर वासु के बीच मीटिंग हुआ सफल

नई दिल्ली: नई दिल्ली में पीडीएस डीलर के महासचिव विशंभर वासु और भारत सरकार के मंत्री पीयूष गोयल के बीच हुआ मीटिंग सफल कमीशन बढ़ने की संभावना हो रही है।

भारत सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के माननीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोएल के साठ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर वासु व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ झा के नेतृत्व में फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काचम कृष्णमूर्ति , बिहार प्रदेश महामंत्री वरुण सिंह के साथ बहुत सारी मांगो को लेकर चर्चा हुए जो निम्नलिखित हैं:

०हमे यह महसूस हुआ कि मंत्री जी हमेशा फेयर प्राइस शॉप की व्यवहार्यता बढ़ाने के बारे में हमेशा सोचते होंगे।

 

० जैसा कि सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है , अवांछित तत्व को समाप्त कर दिया गया है , एवं सभी कार्य पेपर लेस होने चाहिए। माननीय मंत्री जी ने इस संबंध में निर्देश दिया एवम किसी भी रजिस्टर का रखरखाव को रोके जाने की घोषणा किया।

० सभी राशन की दुकानों से किसी भी तरह की non pds items बेचने की अनुमति दी गई।

 

० नेटवर्क को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है किसी भी प्रकार की समस्या सुलझा ली जायेगी जिस पर deapartment of telecommunication काम कर रही है।

०Pds से संबंधित हर नए काम को fps dealers पर थोप दिया जाता है जिस पर रोक लगाई जायेगी।

 

०माननीय मंत्री ने एफपीएस डीलरो के लिए मुद्रा लोन देने के लिए भी व्यवस्था करने की आश्वाशन दिए हैं।

 

० नेटवर्क नही रहने पर आधार नंबर से राशन दिए जाएं।

 

०परिचालन नुकसान

 

० कमीशन में बढ़ोतरी एवं मानदेय पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।