बेलाव और करमचट थाने में शहीद दिवस मनाया गया

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The star india kaimur:रामपुर प्रखंड के स्थानीय बेलांव और करमचट थाना परिसर में पुलिस अधिकारी और जवानों ने शनिवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान 5 मिनट की मौन रख शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। बेलांव थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि वर्ष 1959 में हमारे देश के जवान तीन भागों में 10-10 की संख्या में चीन बॉर्डर पर गस्ती पर निकले हुए थे। क्षेत्र की गस्ती कर दो जवानों की टुकड़ी सकुशल अपने बैरक में आ गई। लेकिन एक टुकड़ी के जवान नहीं आ सकी। कुछ समय के बाद पता चला कि चीन के जवानों ने धोखे से हमारे देश के 10 जवानों की हत्या कर दी। तब से देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता आ रहा है।