उत्तरप्रदेश के एडीजी प्रशान्त किशोर का ये बयान है की उत्तरप्रदेश मे आतंकी सगंठन के द्वारा 15 अगस्त से एक बड़े साजिश की तैयारी की जा रही थी। जबकि इन सब मनसूबे पर लखनऊ ATS ने पानी फेर दिया है और साजिश आतंकी सगंठन को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रशान्त किशोर का कहना है कि ये लोग अलकायदा समर्थित आतंकी सगंठन से जुड़े हुए है। अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकि को गिरफ्त मे ले लिया गया है यूपी लखनऊ एटीएस ने लखनऊ के काकोरी से मिन्हाज को और मडियास से समसुद्दीन नामक दो आतंकि व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। समसुद्दीन के यहां से प्रेशर कुकर बम को बरामद किया गया है तो वही मिन्हाज के यहां से, विस्फोटक पदार्थ के साथ साथ , पिस्टल , आईडी को पकड़ा गया है जबकि प्रशासन के द्वारा आईडी को निष्क्रिय किया जा रहा है। पत्रकार संजय कुमार यादव का रिपोर्ट