The स्टार इंडिया:बिहार सुपौल छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत वार्ड नंबर 6 का निवासी श्री देव नारायण मंडल माता सुमित्रा देवी। के एक बेटे और दो पुत्री में दीलिप कुमार सबसे बडा था। पिता खेतों में मजदूरी कर परिवार का किसी तरह भरण पोषण कर रहे… हैं
शिक्षा से बदली तकदीर, कृसी मजदूर का बेटा बना दारोगा।

शिक्षा की लौ ने एक कृषक मजदूर परिवार के तकदीर को बदल दिया है।शिक्षा के बदौलत कृषक मजदूर का बेटा ने पुलिस सब इंस्पेक्टर में सफलता प्राप्त की है (दारोगा) बेटे की सफलता ने संघर्षो के बीच जीवन गुजारने वाले मजदूर पिता के मुरझाये चेहरे जीत की खुशी तैर गयी है। कहते हैं न कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

पिता खेतों में मजदूरी कर परिवार का किसी तरह भरण पोषण कर रहे थे।लेकिन बेटे को बडा बनाने का सपना देख रहे थे। संघर्षों के बीच मजदूर पिता का सपना भी आकार ले रहा था। जबकि दिलीप कुमार ने प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला से पांचवी पास की वही चुन्नी मध्य विद्यालय से आठवीं पास की और छातापुर के हाई स्कूल से मैट्रिक और ग्रेजुएशन सुपौल बीएसएस कॉलेज से कि
शिक्षा ग्रहण करने के बाद दिलिप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग गया। दीलिप बताते हैं कि पिता गांव में खेती बाड़ी करके पैसा भेजते थे। उस पैसों से किसी तरह खर्चा चलाता था।पिता के संघर्षों से ताकत मिलती रही और यही ताकत सफलता की ऊंचाइयों तक ले गया। दीलिप कहते हैं कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके बदौलत इंसान अपनी तकदीर बदल सकता है। वही सब इंस्पेक्टर में परीक्षा सफल प्राप्त होने के नाम सुनकर के गांव वासी सभी में खुशी की लहर है दोस्त यार तमाम प्रतिनिधियों में भी खुशी की माहौल देखने को मिल रहा है जगह-जगह से प्रतिनिधि भी बधाई देने के लिए फोन कर रहे हैं दोस्त यार भी उनको बधाई दे रहे हैं यह जानकारी उन्होंने खुद दी पत्रकार रविन्द्र कुमार मंडल चुन्नी