

सूत्रों के मुताबिक ये खबर मिली है की रोहतास जिले के सासाराम नगर परिषद् के फजलगंज मोहल्ले मे एसबीआई के रीजनल शाखा में अचानक शॉर्ट~सर्किट से आग लग गई। The स्टार इंडिया के रिपोर्टर से बात करते हुए बैंक प्रशासन ने कहा की जब आग लगी तो बैंक में अफरातफरी मच गई जिस समय बैंक के सभी कर्मचारी अपने~अपने डेस्क पर काम कर रहे थे। किसी तरह वहा से कर्मचारियों और वहां पर मौजूद लोगो को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बाहर निकाला गया और बैंक में उपस्थित फायर यंत्र से आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया लेकिन कोशिश नाकाम रही तब जाकर दमकल को बुलाया गया तो जाकर आग पर काबू पाया गया।