महाराष्ट्र के अमरावती से एक शर्मनाक घटना सामने आई है.कोरोना वायरस टेस्ट के बहाने एक युवती के साथ गंदी हरकत करने मामला सामने आया है. अमरावती में एक लैब टैक्नीशियन ने कोविड टेस्ट के लिए स्वैब लड़की के प्राइवटे पार्ट से लिया.हड़कंप मच गया घटना के सामने आते ही. युवती ने शिकायत दर्ज की है रेप का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.अमरावती के कोविड ट्रॉमा सेंटर लैब की घटना है.

पुलिस का कहना है कि युवती एक सर्विस सेंटर में काम करती है. वो एक कोविड संक्रमित के संपर्क में आ गई थी, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए स्टोर के सभी कर्मचारियों का 28 जुलाई को कोरोना टेस्ट एक सरकारी लैब में किया गया. थ्रोड स्वैब लेने के बाद लैब टेक्नीशियन ने युवती से कहा कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए यूरिन टेस्ट कराना होगा.

यूरिन टेस्ट के दौरान ही किया गंदा काम

इस घटना के बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी. भाई को शक हुआ उसने डॉक्टर से पूछताछ की पूछताछ के दौरान बात सामने आई कि covid 19 का कोई ऐसा टेस्ट नहीं है. युवती ने सारी बात पुलिस को बताई पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.

महारष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. सख्त करवाई की बात की है दोषी के खिलाफ
अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रिनित