लालू यादव के समर्थकों की कामना पूरी होती नजर आ रही है, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में बड़ा सुधार देखने को मिला है।
ये सकारात्मक जानकारी उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने फेसबुक पर अस्पताल से ताजा तस्वीरें शेयर करके दी है।
उन्होंने बताया कि लालू की तबीयत तेजी से सुधर रही है उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी भी भ्रमक सूचना से बचने की जरूरत हैं।

मीसा भारती ने ट्वीट किया, आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू यादव की तबीयत में काफी सुधार हुआ है. वे बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं और सहारा लेकर खड़े हो रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला आती है।
फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में भर्ती है और वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है । तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है लालू यादव पहले से काफी हद तक स्वस्थ दिख रहे हैं।

सीढ़ियों से गिरने के बाद बिगड़ी थी सेहत…..

आपको बता दें कि रविवार 3 जुलाई को अपने कमरे की सीढ़ी चढ़ते समय लालू प्रसाद यादव गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी कुछ चोटें आई थी जिसका इलाज कराने के बाद वह वापस आ गए थे लेकिन रविवार को ही देर रात उन्हें काफी बेचैनी होने लगी और सांस फूलने जैसी समस्याएं दिखने लगी जिसके बाद सोमवार सुबह 3:00 बजे उनको पटना पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल मिलने पहुंचे थे मुख्यमंत्री नीतीश ….

6जुलाई को एक और तस्वीर सामने आई जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे थे।
नीतीश ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर लिखा “राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी से पटना स्थित पारस अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री लालू प्रसाद यादव जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।”
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि लालू के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसका वहन राज्य सरकार करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालू के परिवार में बात कर उनकी सेहत की जानकारी ली है।

पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट