Bhagwant man singh merriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह की शादी आज संपन्न हुई। दिल्ली के सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां पिता की रस्मे पूरी किए तो वहीं कई दिग्गज भी पंजाब के मुख्यमंत्री के शादी पर शुभकामनाए भी दे रहे है। मान की ये दूसरी शादी है दुल्हन गुरप्रीत उम्र में मान से 16 वर्ष छोटी है मान जहां 48 वर्ष के है तो गुरप्रीत मान 32 वर्ष की। भगवंत मान की ये दूसरी शादी है पहली पत्नी इंदरजीत कौर से 2015 में ही तलाक ले चुके हैं भगवंत मान।
दूसरी शादी की जानकारी करीबी रिश्तेदारों को भी नहीं
भगवंत मान की दूसरी शादी को काफी छिपा कर रखा गया इसकी जानकारी करीबी रिश्तेदारों को भी एक दिन पहले अर्थात् 6 जुलाई को ही मिल पाया था। गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर है जो हरियाणा के मारकंडेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान से पढ़ाई की है।
गुरप्रीत कौर पहले भी कर चुकी है प्रचार
गुरप्रीत कौर की मुलाकात मान से 2019 में हुई । 2019 के लोकसभा चुनाव में मान कि प्रचार भी की थी गुरप्रीत । इस साल जब मान सिंह पंजाब का सीएम पद का शपथ ले रहे थे उस समय भी पहुंची थी गुरप्रीत।
पत्रकार – संजय कुमार की रिपोर्ट