सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

Sasaram Bihar The star india आम आदमी पार्टी के केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा ई.डी के दुरुपयोग किए जाने और आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह के गिरफ्तारी का धोर निंदा और विरोध करती है मोदी सरकार के द्वारा एक काल्पनिक शराब घोटाला बनाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है किसी भी एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत चिंताजनक तथा निंदनीय है नरेंद्र मोदी की सरकार देश की सबसे भ्रष्टतम सरकार है देश बेचने वाली सरकार है देश में नफरत पैदा करने वाली सरकार है। दूसरों को भ्रष्ट बात कर खुद भ्रष्टाचार के नए कृतिमान स्थापित करने वाली सरकार है भाजपा के साथ चले जाते हैं तो उनके साथ सरकार बना लेती है भाजपा जिस तरह की दवा बनाकर दूसरों को भ्रष्टाचारी बताती है खुद मोदी जी के द्वारा अदानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है हम संसद से सड़क तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहेंगे और हमारे आवाज को दबाने की कोशिश चाहे जिस तरह से प्रताड़ित करके, जिस सभा से की जाए हम झुकते को तैयार नहीं है, हम रुकने को तैयार नहीं है बुलंद करते रहेंगे.

The star india