भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 7 महीने में 7 कप्तान बनाए ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया को नहीं मिल पा रहा कोहली का रिप्लेसमेंट!

आपको बता दें पिछले 3 सालों से खराब फॉर्म में चल रहे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। तब से बीसीसीआई को एक स्थाई कप्तान चुने रखने में सांप छछूंदर जैसी हालत बनी है।

सबसे पहले T20 से विराट का रिजाइन…..

विराट कोहली ने 16 सितंबर 2021 को टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित शर्मा को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई।
और रोहित ने बतौर टी20 कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतकर टीम को अच्छी शुरुआत दी।

वनडे में भी रोहित को मिली टीम की कमान….

8 दिसंबर 2022 की वह तारीख जब BCCI ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी।
हालांकि इस पर BCCI के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने कोहली से बात कर यह फैसला लिया है।

फिर छोड़ी टेस्ट की कप्तानी…

क्रिकेट के दो फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ कर प्रशंसकों को झटका देने के बाद, टेस्ट में सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले विराट कोहली ने 15 जनवरी 2022 को क्रिकेट के इस बड़े फॉर्मेट से भी रिजाइन कर लिया।
आपको बता दें कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान माने जाते हैं, उनके इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट मैच पर काफी असर पड़ा है।
यूं तो रोहित शर्मा को आधिकारिक रूप से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है। लेकिन विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद से इन 7 महीनों के आंकड़े देखे जाए तो भारत में इन 7 महीनों में कुल 7 कप्तान बदले हैं ,जो कि पिछले 10 सालों में भी ऐसा देखने को नहीं मिला था।

2022 के इन महीने 7 महीनों में किसे–किसे मिली कप्तानी…..
विराट कोहली– 1टेस्ट
रोहित शर्मा– 2 टेस्ट, 3 वनडे, 8 T 20
केएल राहुल– 1टेस्ट, 3 वनडे
ऋषभ पंत– 5 T20
हार्दिक पांड्या – 2 T20
जसप्रीत बुमराह –1टेस्ट
शिखर धवन– वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीन वनडे मैचों की कप्तानी करने वाले हैं।

इससे पहले 2012 से 2021 के इस 10 सालों में सिर्फ 6 कप्तान बदले गए थे या इस्तेमाल किए गए थे।
आखिर कहां है कमी किन वजहों से BCCI को इतने कम समय में इतने जायदा कप्तान इस्तेमाल करने पड़े, ऐसी हालत रही तो अक्टूबर में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्डकप में भारत के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट