मोदी के हनुमान चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड वोट से हारेंगे और एक लाख से ज्यादा वोटों से मैं हराउंगा कह दिया हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी इंजी राजकुमार पासवान ।

THE STAR INDIA,NEW DELHI:स्व रामविलास पासवान की पत्नी और जमुई सांसद चिराग पासवान की मां रिना पासवान के बयान को ई0 राजकुमार पासवान ने आरे हांथो लेते हुए कहा है कि माँ का आदर सम्मान है पर राजनीति तौर से मैं रिना पासवान एंड परिवार पार्टी का विरोध करता हूँ । रिना पासवान का ये कहना मेरा पुत्र चिराग पासवान अपने पिता का रिकार्ड तोड़ेगा तो राजकुमार पासवान ने कहा की अभी बिहार में परिवार और पुत्र प्रमोशन टी-20 चल रही है । जिन राज घराना को हाजीपुर और जमुई लोकसभा के वारे में कुछ पता नहीं वो बयान बाजी करते हैं तो मुझे हंसी आती है । उनको ये बताना चाहिए कि मेरे पुत्र जमुई लोकसभा से हार के डर से हार मान हाजीपुर क्यों आये हैं चिराग पासवान में दम होता तो तीसरी दफ़ा भी जीत कर लोकसभा संसद जा कर दिखाते ।
मैं दावे के साथ कह रहा हूँ कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चिराग पासवान को मैं एक लाख से ज्यादा वोटों से हराउंगा । ये परिवार एंड पार्टी गरीब दुसाध-पासवानों को 10 साल तक जमुई में ठगा और अब हाजीपुर की जनता को ठगने और बेवकूफ बनाने की तैयारी है । हाजीपुर में पहले रामविलास पासवान और भाई पशुपति कुमार 52 साल तक हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को गुलाम बनाये रखा और ठगा है । माता रिना पासवान पंजाब की हैं वो बिहार और बिहार की जनता को जानती कितना है बिहार में रहतीं कितना है । इनका इतना ही लेना देना है सिर्फ चुनावी जुमला लेकर आतीं हैं फिर दिल्ली और पंजाब में हीं दिखाई देती हैं । बिहार की जनता जानना चाहती है कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कितने प्रखंड, पंचायत, बूथ और अनुसूचित जाति जनजाति कि संख्या कितनी है। तब हाजीपुर लोकसभा की बात करें । चिराग पासवान जमुई लोकसभा से 10 साल जमुई सांसद रहे जनता के लिए पुत्र चिराग पासवान ने कितने विकास कार्य किया है । रिना पासवान अपने पुत्र के दस साल के दस कार्य बता दें जो जो जमुई का विकास दिखता हो । चिराग पासवान ने जो बटीया गांव को गोद लिया क्या वो गांव क्योटो-जापान बन गया उस गांव के गरीब मजलूमों का आर्थिक स्थिति सुधर गया….????
चिराग पासवान ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में अपने हलफनामे के अनुसार छ: कम्पनियों का मालिक बताया हैं उन कम्पनियों में कितने दलित, गरीब और दुसाध-पासवानों को नौकरी रोज़गार दिया अगर दिया हो तो लिस्ट जारी करें । स्व रामविलास पासवान ने कहा था मैं उस घर में दिया जलाने चला हूँ जिस घर में सदियों से अंधेरा है पर दु:ख इस बात की है बिहार के SC/ST और दुसाध-पासवानों ने रामविलास पासवान एंड परिवार पार्टी पर विश्वास जताया पर इन 52 साल की राजनीति में गरीब शोषित वंचित निर्धन मजलूम दुसाध-पासवानों को धोखा हीं मिला है । पहले की लोक जनशक्ति पार्टी हो या अभी की चिराग एंड परिवार पार्टी लोजपा रामविलास हो ये दोनों परिवारवाद की पार्टी है जो बिहार के दुसाध-पासवानों के ताकत पर गठबंधन में 5 से 7 सीट लेती रही है पर परिवार और सवर्णों के अलावा किसी गरीब दुसाध-पासवान या किसी गरीब कार्यकर्ताओं को लोकसभा टिकट आजकल नहीं दिया बल्कि उसे बंधुआ मजदूर के तरह इस्तेमाल किया है ।
रिना पासवान के पति और पुत्र ने संघ भाजपा के मानस पुत्र और गोद का खेलता बच्चा, एजेंट और मोदी का हनुमान के रूप संविधान विरोधी, SC/ST आरक्षण विरोधी, गरीब शोषित वंचित निर्धन मजलूमों के हक्क-अधिकार को खत्म करने के लिए मोदी को साथ दे रहे हैं जो 400 सौ के पार मोदी सरकार बनते संविधान बदल दिया जाएगा गरीब दलितों के हक्क-अधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा उसका साथ दे रहे हैं चिराग पासवान एंड परिवार पार्टी ।
संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी और अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण विरोधी है रिना पासवान एंड परिवार पार्टी
चिराग पासवान ने 12 अप्रैल 2016 को लोकसभा संसद में कहा कि समृद्ध दलितों को आरक्षण छोड़ देना चाहिए ।
2020 में स्व रामविलास पासवान ने सवर्णों को 10 % आरक्षण दिलाया ।
19 अक्टूबर 2023 को चिराग पासवान ने 12 अन्य जातियों को SC/ST में सामिल कराने की मांग किया ।
लोजपा रामविलास शुद्ध रूप में संध भाजपा के एजेंडा पर कार करने वाली दलित विरोधी पार्टी है ।

The star india ,patna