कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की सीमा में कथित चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़ोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चीन से डरे हुए हैं, उन्होंने चीन के सामने सिर झुका दिया है। राहुल ने पीएम मोदी पर चीन को भारतीय ज़मीन सौंपने का आरोप भी लगाया।

राहुल गांधी ने ये बातें शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं। उन्होंने कहा, “कल रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख में हालात पर एक बयान दिया।

उनके बयान से हमें पता चला कि हमारे सैनिक अब फिंगर 3 तक ही तैनात रहेंगे। जबकि हमारा इलाका फिंगर 4 तक है। अब, हम फिंगर 4 से फिंगर 3 पर आ गए हैं”। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “मिस्‍टर मोदी ने हमारा इलाका चीनियों को क्‍यों दे दिया है?”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हिंदुस्‍तान की सरकार की नेगोशिएटिंग पोजिशन थी कि अप्रैल 2020 में जो हालात थे, वही बहाल हो। उसको सरकार भूल गई”।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “चीन के सामने नरेंद्र मोदी ने अपना सिर झुका दिया। माथा टेक दिया। हमारी जमीन फिंगर 4 तक है। नरेंद्र मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन चीन को पकड़ा दी”।

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कुछ तल्ख़ टिप्पणियां भी कीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री एक कायर हैं जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते। यही तथ्‍य है।

वह सेना के बलिदान पर थूक रहे हैं, वो यही कर रहे हैं। वह सेना के त्‍याग का अपमान कर रहे हैं। भारत में किसी को ऐसा करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए”।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो सदन में कहते हैं कि दोनों देशों की सेना पीछे हट रही हैं। ये हमारी बड़ी कामयाबी है।

लेकिन मैं इसे असफलता मानता हूं। घर हमारा है। चीन बिना इजाज़त के हमारे घर में घुसा और हमने उसे खदेड़ने की बजाय अपना लिविंग और बेडरूम पकड़ा दिया। ये हमारी सफलता नहीं चीन की सफलता है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेस का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “गद्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया।”