The Star India,Patna:कैमूर रामपुर प्रखंड क्षेत्र के करमचट थाना अध्यक्ष सुमित कुमार की विदाई के बाद । वही थाना अध्यक्ष विकास कुमार को करमचट थाना अध्यक्ष का पूर्ण रूप से प्रभार सौंपा गया, पदभार ग्रहण करते ही थाना अध्यक्ष विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जगह-जगह पर सबार बगही पुल के पास दुर्गावती नदी के पास जांच किया गया लगभग 50 वाहन का जांच करते हुए दो वाहनों में कमी पाई गई जिसमें ₹3000 का चालान काटा गया। स्वागत समारोह में प्रखंड प्रमुख रामपुर धुरा सिंह यादव, उप प्रमुख सुनील यादव, सरपंच प्रतिनिधि फखरुद्दीन अंसारी, एस आई पूजा भारती, एस आई दिवाकर कुमार जलालपुर पंचायत के सरपंच के द्वारा थाना अध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई। वहीं थाना अध्यक्ष ने ईमानदारी पूर्वक के अपने दायित्व का निर्वहन करने का घोषणा किया । थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पब्लिक संबंधों के बेहतर बनाने के लेकर कार्यालय में पहुंचकर व्यवस्था की कायम रखने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिए और पुलिसकर्मियों ने अभिनंदन किया मौके पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,सहित थाना क्षेत्र के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।