पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार छात्र, युवा व दलित विरोधी- अखिलेश
#लोजपा बक्सर 8 अक्टूबर को पुण्य तिथी व 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी #
आज दिनांक- 26:09:2021 को बक्सर जिला मुख्यालय के लोजपा जिला कार्यालय में लोजपा बक्सर का जिला कार्य समिति व तैयारी समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला लोजपा कार्य समिति व तैयारी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने की।
इस बैठक में पार्टी के जिला कमिटी के पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष, प्रदेश कमिटी के सदस्य व सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहें। इस बैठक में आगामी 8 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक आदरणीय स्व.रामविलास पासवान जी की पहली पुण्यतिथी व 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।
जिला कार्य समिती बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की 8 अक्टूबर व 28 नवंबर का जो कार्यक्रम प्रस्तावित है सभी पार्टी पदाधिकारीयो से विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ की दोनो कार्यक्रम जिला लोजपा कार्यालय मे धूमधाम से मनाया जाएगा ।जिला कार्यालय सुचारू रूप से चले इसके लिए पार्टी पदाधिकारीयो को जिम्मेवारी सौपी गयी ।
साथ ही जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की सुबे की सरकार जिस तरह से छात्र व युवाओ को प्रताडित कर रही है छात्रावास को खाली कराया जाना ।नौकरी मांग रहे युवाओ पर लाठी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।यह दर्शाता है कि सरकार छात्र व युवाओ का विरोधी है ।माननीय श्री चिराग पासवान जी के द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की प्रथम वरखी पर बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगना व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वरखी मे नही आना, बिहार के एक महान नेता को अपमानित करने का काम किए साथ ही बिहार ही नही पुरे देश के दलित समाज को अपमानित करने का काम किया ।हम बक्सर लोजपा मुख्यमंत्री जी के इस रवैया का निन्दा करते है ।बिहार के दलित समाज व स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को चाहने वाले सभी लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को माफ करने वाले नही है।
जिलाध्यक्ष ने कहा की पूरे बिहार के हर जिले मे जिस तरह आशीर्वाद यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब से स्पषट दिखाई दे रहा है कि बिहार की जनता चिराग पासवान जी को बिहार के मुख्यमंत्री रूप में देख रही हैं।
साथ ही जिला कार्य समिती बैठक के दौरान अन्य पार्टीयों के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से शिवकुमार पासवान,संजय कुमार पासवान, राहुल चौबे,नौशाद आलम,संजीव राय, विजय प्रताप ओझा,हरेराम चौबे,गोलु पांडेय,ओम जी मिश्रा,देवमुनी पासवान, उरजेश राय, सत्यम चौबे, राछीव रजन पासवान, राहुल सिंह राठौर,पप्पू सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, राकेश दूबे,चंदन दूबे,मनोज सिंह, लक्ष्मण राय,अमरेन्द्र चन्द्रवंशी,मनंजय दूबे,निककू ओझा,मंतोष यादव,दिनेश ओझा,बृजमोहन ओझा,नीतिन सिंह, अनीष कुमार, पंकज सिंह, दिनेश पासवान, प्रेम पासवान, आशुतोष चौबे,मुकेश पासवान, हरिकेश श्याम, अनिल कुमार सिंह, शिव जी पासवान, विजय बहादुर सिंह, दिनु सिंह, धर्मपाल पांडेय, मुना पांडेय, सीताराम ठाकुर, मनोज पासवान, ओमप्रकाश पासवान, सुधीर पांडेय आदि सैकडो कार्यकर्ता भाग लिए।