आज महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुर्य कुमार सिंह की बीसवीं पुण्य तिथि उनके ब्रह्मपुर स्थित कोठी पर मनाई गई। गांव जवार नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित होकर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाबू सुर्य कुमार सिंह युवा अवस्था में ही स्वतंत्रता के लड़ाई में शामिल हो गए थे और बाद में समाज सेवा में लग गए। ब्रह्मपुर स्थित बी एन हाई स्कूल के स्थापना काल से ही जुड़े रहे और मड़ई में शुरू हुआ स्कूल का विशाल भवन एवं प्रयोगशाला इन्हीं के द्वारा विकसित किया गया। बी एन हाई स्कूल पुरे शाहाबाद में पढ़ाई के मामले में अव्वल दर्जे में गिना जाता था। बी एन हाई स्कूल के संस्थापक सेक्रेटरी बाबू सुर्य कुमार सिंह ही थे और स्कूल के सरकारीकरण होने तक बने रहे। ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर मेला कमेटी एवं डिस्ट्रिक्ट बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दिये थे। जीवनोपरांत अपने गांव जवार के लोगो से जुड़े रहे तथा समाज के लिए समर्पित रहे। ब्रह्मपुर कोठी पर आज बाबुजी की बीसवीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें उनके पुत्र श्री बिनय कुमार सिंह, श्री अरविंद कुमार सिंह सिंह ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। गांव जवार से भी लोगों ने बाबा को याद कर पुष्पांजलि से नमन किए। गंगा समग्र के दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक श्री शंभू नाथ पांडेय जी, आचार्य पप्पू पांडेय l, श्री राम निवास वर्मा l, श्री हरेन्दर सिंह l, वार्ड पार्षद राहुल अकेला, परमात्मा यादव, हरेराम पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय, मुनजी सिंह, सिकन्दर यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।