दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमले की ख़बरें आ रही हैं। आरोप है कि ये हमला बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली पुलिस की सांठ गांठ के साथ किया गया।
कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री के घर पर उस वक्त हमला किया जब वह प्रदर्शन के लिए बाहर गए हुए थे।
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने कहा कि आज पुलिस की सांठ-गांठ के साथ उप मुख्यमंत्री के घर पर हमला हुआ है। दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि क्या अमित शाह जी उप मुख्यमंत्री के परिवार को मरवाना चाहते हैं? क्या भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हमले का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़कर घर के अंदर घुसते नज़र आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आम आदमी पार्टी की शिकायत पर हमलावरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वीडियो को शेयर करते हुए आप सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने लिखा, “वाह रे अमित शाह जी आप लोग कायर भी हैं घटिया भी, घर में मनीष सिसोदिया जी मौजूद नही थे।
पत्नी बच्चों और घर के बुजुर्गों पर आपने गुंडे भेजकर हमला कराया। दंगाई मानसिकता से बाहर निकलो भाजपाईयों।
वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी अमित शाह को आड़े हाथों लिया और उनपर सीएम और डिप्टी सीएम के परिजनों की हत्या करवाने की कोशिश का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवार वालों की भी हत्या गृह मंत्री अमित शाह अपनी पुलिस के जरिए कराने के लिए तैयार दिख रहे हैं।