11 चरणों में होगी बिहार पंचायती चुनाव जाने कब से कब तक। नीतीश सरकार के कैबिनेट मे मंजूर हुआ पंचायती चुनाव कराने का प्रस्ताव 24 अगस्त को अधिसूचना अधिकारिक रूप से प्रस्तावित हो जायेगा। मै आपको बताते चलूं की पहला चरण का चुनाव 24 सितम्बर को होगा। उसी तरह क्रमशः 29 सितम्बर, 8अक्टूबर,20 अक्टूबर, 24अक्टूबर,3 नवम्बर,15, नवम्बर, 24नवम्बर,29 नवम्बर, 8दिसम्बर तथा अंतिम चरण 12 दिसम्बर को होगा। जिसकी सूचना, अपर मुख्य सचिव, संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया। आपको मालुम हो की छः पदो पर होने वाले है चुनाव, जिनमे, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद्, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल है।। इस बार बैलेट पेपर के साथ पहली बार बिहार पंचायती चुनाव ईवीएम मशीन के सहारे कराएं जायेंगे। रिपोर्ट:संजय कुमार