भाजपा की तैयारी 2024 लोकसभा के लिए शुरू कर दी गई है भाजपा अपनी कमर कस कर बांध ली है शायद उन्हीं कारणों से तो ऐसा लग रहा है की 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी ही जीत पायेंगे आइए भाजपा की अंदरूनी तैयारी की बारे में बताते हैं कि आख़िर भाजपा क्योंकि पुनः एक बार भारी बहुमत से सत्ता में आयेगी। चलिए आगे बताते हैं।

 भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जिन 160 सीटो पर हार का सामना करना पड़ा था उन सीटों पर बीजेपी की तैयारी शुरू कर दिया गया है वहां पर बीजेपी मेगा प्लान बनाकर विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक जो की दैनिक जागरण पेपर में बताया है की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन 160 सीटों पर मिले फीडबैक के आधार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं । भाजपा के तीन राष्ट्रीय महासचिव , सुनील बंसल, विनोद तावड़े, और तरुण चुघ को रैलियों की तैयारी की जिम्मा दे दिया गया है।

उस प्लान में लोकसभा सीट को अलग अलग समूह में बांट दिया गया है प्रत्येक समूह में चार लोकसभा सीट को टारगेट कर रखा गया है इस प्रकार से कुल 40 समूह हुए और जिसमे प्रधानमंत्री के बड़े स्तर पर रैलियां महत्वपूर्ण स्थान पर किया जायेगा। जिसमे कुल प्रधानमंत्री की 40 से लेकर 55 जनसभाएं आयोजित करने की तैयारी चल रही है ।

 अब दूसरे प्लान की ओर बढ़ते हैं दूसरे प्लान में उन 160 सीटो को दो भागों में बांटा जायेगा 80,80 सीटों के समूह में जहां जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष 80 सीटो पर जनसभान्यें करेंगे तो अमित शाह अलग 80 सीटों पर जनसभाएं आयोजित करेंगे। जो की वहां की जनता की मूड को पार्टी के पक्ष में करने का भरपूर सहयोग करेंगे। जिससे की भाजपा पुनः भारी बहुमत के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में वापस लौट सके।

इस रणनीति के बाद पार्टी फिर बाकी बचे 383 सीटों की तैयारी करेगी जहां अभी बीजेपी और बीजेपी के सहयोगी दल चुनाव जीते हुए हैं वहां पर भी जनसभान्यें रैलियों के लिए तैयारी की जायेगी।

भाजपा की मेगा तैयारी प्लान कांग्रेस को भारत मुक्त बनाने की ओर है और वही देखा जाए तो राहुल गांधी को लोकतंत्र खतरे में तो विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है जैसा आरोप निराधार लग रहे हैं इन तैयारियों के सामने। बहरहाल इस वीडियो में इतना ही मिलेंगे अगले वीडियो में ऐसा ही खबरों के साथ धन्यवाद।