गोहत्या के ख़िलाफ़ कई राज्यों में कानून बनाने वाली बीजेपी गोवा में बीफ़ सप्लाई सुनिश्चित किए जाने का वादा कर रही है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रदेश में बीफ़ की कमी को लेकर कहा कि जल्द ही इसकी सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। सूबे को बीफ़ की कमी से छुटकारा दिलाने के लिए कर्नाटक से बीफ मंगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को मीट व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि गोमांस की आपूर्ति बहाल हो। सावंत ने कहा, “इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सचिव और पशुपालन के निदेशक के साथ बैठक बुलाई गई है”।

सीएम के इस बयान से साफ़ हो गया है कि गोवा के लोगों की थाली में अब बीफ़ की कोई कमी नहीं होगी।

बता दें कि गोवा में लोग बीफ़ शौक़ से खाते हैं। यहां लगभग 15-20 टन बीफ की रोज़ाना खपत है। जब से राज्य में सरकार ने मीट कॉम्प्लेक्स बंद कर दिए हैं, यहां के मीट व्यापारी कर्नाटक पर ही निर्भर हैं।

राज्य में पिछले शुक्रवार से कई दुकानें इसलिए बंद है क्योंकि उनके पास बीफ़ की सप्लाइ नहीं है।

कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनवर बेपारी ने बताया, “कर्नाटक में गोहत्या के खिलाफ जबसे कानून बनाया गया है, बीफ की कमी हो गई है। जिसके चलते गोवंश का ट्रांसपोर्टेशन भी मुश्किल हो गया है”।

बेपारी ने कहा, “हम देख रहे हैं कि कर्नाटक में मांस व्यापारियों का संघ क्या कदम उठाता है। गोवा बीफ आपूर्ति के लिए पूरी तरह से कर्नाटक पर निर्भर है।

हमें कर्नाटक से न तो मांस मिल रहा है और न ही पशुधन। उन्होंने कहा कि गोवा सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और इस समस्या को हल करना चाहिए।

मीट व्यापारियों की इसी मांग पर सीएम सावंत ने आश्वासन दिया है कि सूबे में मीट सप्लाई जल्द बहाल की जाएगी। लोकिन सावंत के इस आश्वासन ने बीजेपी के गोरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल भी खोल दी है।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे बीजेपी का दोहरा चाल-चरित्र बता रहे हैं। यूज़र्स का कहना है कि जो बीजेपी कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में गोहत्या के ख़िलाफ़ कानून बनाती है, वो गोवा में लोगों के लिए बीफ़ की सप्लाई बहाल करा रही है।