कैमूर: रामपुर प्रखंड के सबार पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव उपप्रमुख सुनील यादव के द्वारा देखा गया कि 2 शिक्षक आपस में ही नोकझोंक कर रहे थे जब प्रमुख के जाते हैं सब लोग चुप हो गए प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि दोस्त शिक्षिका कल नहीं आई थी वही अपना आज रजिस्टर पर अपना कल का भी अटेंडेंस बनाई थी उसी को लेकर नोकझोंक चल रहा था प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो कि आपकी स्कूल में कितने बच्चे हैं पंजीकरण में 320 बच्चे हैं जिसमें 220 बच्चे प्रतिदिन आते हैं जिनके बीच केवल 10 ही थाली है अब ऐसे में और बच्चे को कैसे भोजन कराते होंगी यह बात तो सोचने वाला है जब कुछ बच्चियों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों के द्वारा कभी भी इस स्कूल में भोजन नहीं करते हैं क्योंकि यहां पर सफाई नहीं होती है भोजन जिस बर्तन में बनता है उसको कभी भी नहीं धोया जाता है
इसलिए हम लोग किस में कभी नहीं भोजन करते हैं जिस कक्षा में 20 बच्चे थे रजिस्टर में उनकी उपस्थिति 30 बनाई गई थी ऐसे में प्रमुख के द्वारा कई कड़वे सवाल पूछे गए प्रधानाध्यापक से प्रमुख तो यहां तक पूछ दिए कि यदि आपके बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते तो क्या इसकी व्यवस्था ऐसे ही आप कराते औचक निरीक्षण में थे प्रमुख घुरा सिंह यादव एवं उप प्रमुख सुनील कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति