पूरे बिहार में अभी बाढ़ की स्थिति है! ऐसी स्थिति में एक अच्छी खबर सामने आ गई है कि भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के ग्राम गोसाई दासपुर मे सरकार की तरफ से किचन खुलवाया गया! ग्राम वासियों का कहना है कि यह संभव योगेश प्रसाद यादव पूर्व सांसद प्रतिनिधि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र राजद नेता के वजह से हुआ है उन लोगों का कहना है कि योगेश यादव के अथक प्रयास के बाद यह सब कुछ संभव हुआ है! उन्होंने भूमि मंत्री को पत्र लिखा था, तथा भागलपुर के वर्तमान डीएम, नाथनगर प्रखंड के वीडियो, सीईओ, से मिलने के बाद यह संभव हुआ है, इस कम्युनिटी किचन में चावल, लाल, आलू सोयाबीन का सब्जी खिलाया जा रहा है, गोसाई दासपुर पंचायत के वार्ड मैं वार्ड नंबर 1 से 8 वार्ड तक बाढ़ से ग्रसित लाचार, गरीबों को बाढ़ राहत शिविर में दोनों समय भोजन कराया जा रहा है साथ ही साथ योगेश यादव के कोशिश से दोनों भी ग्राम वासियों को आने जाने के लिए माहिया कराया गया! इस शुभ कार्य के लिए ग्रामवासी योगेश प्रसाद यादव का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं! बाढ़ राहत शिविर में सहयोग करने वाले का नाम है वार्ड नंबर चार के वार्ड परिषद वासुदेव यादव, वार्ड नंबर 3 के चंदन, वार्ड नंबर 1 के बंटी यादव, राणा राजा, कैलाश यादव, बबलू यादव, भानु यादव, गौतम कुमार, राहुल कुमार, ओमकार यादव, सुजीत कुमार