पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 02801के जेनरल डिब्बे में गजब की भीड़ प्रत्येक दिन दिल्ली जाने वाले लोगों की लग रही है लोग डिब्बे के सीट, बाथरूम से लेकर दरवाज़ा तक लटक कर दिल्ली जा रहें है। जिससे लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमण होने की संभावना सबसे अधिक है। ये लोग अपने रोजगार के लिए बिहार, उड़ीसा, यूपी से दिल्ली मुंबई के लिए रवाना हो चुके है जिसके कारण भीड़ सीट से अधिक लग रही है।1 सीट पर 100 वेटिंग फिर अब कहा सो रही है केन्द्र,राज्य, सरकार और रेलवे के अधिकारी अब क्या केस नही बढ़ेगी इस डिब्बे में पैर रख कर खड़ा होने भर की जगह नहीं है। इन लोगों को दिल्ली स्टेशन पर भी चैक नहीं किया जाता है फिर सरकार केवल शाम के प्राइम टाइम पर टीवी पर आती है और सुबह के न्यूज पेपर के हेडलाइन में कोई सरकार कुछ नही कर रही है वो केवल कागजों पर कर रही । बेचारे कोरोना से डर डर कर धक्का मुक्की खाकर पुरी रात खड़े होकर सफर करते है। इनको सरकार सही व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं ताकी देश हित में काम हो सके।