The Star India Patna:,शिवसागर सहित आसपास के सभी निवासियों ने आज जमकर उत्सव मनाया
मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित श्री अक्षत कलश शुक्रवार को शिवसागर स्थित संघ कार्यालय में पहुंचे। यहां अक्षत कलश का शिवसागर वासियों ने बंटी चौबे की अगुवाई में पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया और कलश को संघ कार्यालय में विराजमान किया। दिव्य अक्षत कलश के दर्शनं एवं प्रणाम करने आस पास के सैंकड़ों स्थानीय निवासी भी एकत्रित हुऐ एवं स्वागतउत्सुक थे। श्री शिव मन्दिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक श्री अंजय कुमार गुप्ता पिता स्व० मुनि लाल गुप्ता भूतपूर्व सरपंच ने बताया कि अक्षत कलश का आगमन शुक्रवार को दोपहर साढ़े 11 बजे हुआ। श्री अक्षत कलश विराजमान होने पर स्थानीय निवासियों द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम का जाप हुआ, राम नाम माला एवं भजन बधाई आदि गाकर पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया।तत्पश्चात यहीं से अक्षत कलश को बड़े धूमधाम से जय श्री राम के जयकारों के साथ भ्रमण कराकर आसपास की सभी मोहल्ला एवं मुख्य मार्गों पर होते हुए शिवसागर स्तिथ श्री शिव मन्दिर में स्थापित किया।

इस कार्यक्रम के समन्वयक मंटू सोनी व दीपक चौबे ने बताया है कि विराजमान होने के उपरांत श्री अक्षत को प्रत्येक घर में पहुंचाने के लिए उत्तम पैकिंग की जाएगी। 01 जनवरी से 15 जनवरी के बीच निर्धारित दिन पर पूजित श्री अक्षत को क्षेत्र के प्रत्येक घर में देने राम भक्तों की टोलियों का गठन हो गया है। इस बार कुछ माँगा या लिया नहीं जाएगा बल्कि श्री अक्षत व भगवान श्री राम जी का चित्र उनके आशीष स्वरूप भेंट किया जाएगा। इस एतिहासिक मंगलमय बेला पर सभी का आह्वान भी किया जायेगा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की कृपा असीम बरस रही होगी तो सभी इस अविस्मरणीय समय को सामुहिक रूप से देखने का प्रबंध कर इस दिव्य आयोजन के साक्षी बनें और प्रभु कृपा प्राप्त कर आनंदित हो। साथ ही 23 जनवरी के उपरांत आपके अपने प्रभु श्री राम के दिव्य एवं भव्य दर्शन हेतु अपनी सुविधा अनुसार श्री धाम अयोध्या में भी अवश्य पधार कर स्वयं को धन्य करें।

आज के इस पावन दिवस एवं दिव्य उत्सव पर जिला पार्षद बब्लू गुप्ता, मुखिया जयप्रकाश सिंह, सरपंच तारकेश्वर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, अशोक पाठक, भास्कर गुप्ता, उमेश गुप्ता, विकाश सोनी, बड़े गुप्ता, रोहित कुमार, विकाश कुमार सहित सैकड़ों शिवसागर वासिय उपस्थित रहें।