
स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले क्रांति नायक पप्पू यादव विगत 46 दिनों से जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई के लिए 27 जून यानि कल ‘ करो – मरो, जेल भरो’ आंदोलन किया जा रहा है। इस आन्दोलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जन अधिकार युवा परिषद के साथी भाग लेंगे और पप्पू यादव की रिहाई के लिए अपनी गिरफ्तारी देंगे, ये कहना है जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर का। उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही साजिश की हार होगी। हमलोग लोकतंत्र में आस्था रखते हैं और हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का पालन करके ही अपने नेता को जेल से बाहर निकलवाने का काम करेंगे।