भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश प्रसाद यादव ने कई बार बिहार सरकार को, भागलपुर के वर्तमान डीएम सुब्रत सेन को, बिहार के पीएचइडी मिनिस्टर रामप्रीत पासवान जी को दो-तीन बार पत्र लिखने के बावजूद भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के गोसाई दासपुर गांव में नल जल योजना की खराब स्थिति है, वहां पर पीने को पानी तक नहीं मिल रहा है! मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास जलापूर्ति योजना हो गई

ठप , नाथनगर प्रखंड के ग्राम गोसाई दासपुर में मुख्यमंत्री ने पेयजल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया था लेकिन योजना अधिकारी की भेंट चढ़ गई है! पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश प्रसाद यादव ने कई बार मुख्यमंत्री जी को एचडी मिनिस्टर रामप्रीत पासवान जी को पत्र लिखा लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई भी विचार नहीं लिया गया! उन्होंने कई अधिकारी से फोन पर भी बात की, लेकिन कुछ भी ना हो सका! योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि 17 फरवरी 2009 को मुख्यमंत्री ने 48 लाख 56 हजार रुपए की लागत से बने हुए जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया था! उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए ग्रामवासी चापाकल के दूषित पानी कॉपी करके कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अभी तक बिहार सरकार ने कुछ विचार नहीं किया! उन्होंने एक बार फिर मांग किया है कि यह जलापूर्ति योजना जल्द से जल्द ठीक हो..!