कैमूर
बिहार के कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के कार्यपालक सहायक संगीता कुमारी के बयान से ये मालुम चला है की अपने अपने काउंटर पर कोई भी पंचायत स्तर के कर्मी नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण पंचायतो के लोगो के द्वारा प्रखंड पर पहुंचने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ता है। मौजूद The स्टार इंडिया के रिपोर्टर से बात करते हुए संगीता कुमारी का कहना है की लेखापाल,ग्राम सेवक , तथा पंचायत सचिव का रहने का पूरा व्यवस्था बनाया गया है पर जबसे ऑफिस बना हुआ है तबसे कार्यपालक सहायक के अलावा कोई भी अधिकारी नहीं रहता है और कहने पर भी मनमानी कार्य करते हैं सरकार के द्वारा बना हुआ सभी ऑफिस से कब ग्राम सेवक द्वारा दखल किया गया है कोई मालूम नही जबकि बीपीआरएओ द्वारा लेटर सभी अधिकारियों को दिया गया है और सभी लोगो को कार्यपालक सहायक के साथ बैठना अनिवार्य भी है जो की अभी तक कोई बैठक नही हुआ है।
रामपुर प्रखंड के बेलाव पंचायत में सरकारी भवन के आरटीपीएस काउंटर खुले हुए 2 माह से अधिक हो गया है और कार्यपालक सहायक के सिवाय कोई कर्मचारी उपस्थिति नहीं दिखा रहे हैं और किसी प्रकार के रोस्टर भी नहीं टंगा हुआ है किस पंचायत किन-किन लोगों को कहां पर है कहां-कहां बैठना है बेलाव पंचायत के सरकारी भवन में कार्यपालक सहायक संगीता कुमारी के अलावा कोई नहीं बैठ रहा है सभी अधिकारी और सहायक जो पंचायत के स्तर के है सभी अपने घर पर शायद आराम कर रहे है।
रामाकांत मिश्रा की कैमूर से रिपोर्ट