भागलपुर के पूर्व सांसद प्रतिनिधि और राजद के पुराने नेता योगेश प्रसाद यादव ने भाजपा के मंत्री पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे पर बड़ा सवाल लगाया है! उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की झूठ बोलने की परंपरा आज तक चलती आ रही है! चाहे वह 1500000 का वादा हो, या फिर हवाई यात्रा…. भागलपुर के पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश प्रसाद यादव ने अश्विनी चौबे पर यह सवाल उठाया है कि उन्होंने भागलपुर आने वक्त कहा था वह भागलपुर में मई तक में हवाई अड्डा में हवाई जहाज उड़ेगा, लेकिन मई तो दूर की बात आज अगस्त कम होने चला वहां प्लेन की तो दूर की बात है वहां अश्विनी जी का मक्खी तक नहीं उड़ा! उन्होंने योगेश यादव जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी आज एक ट्वीट किया उन्होंने ट्वीट करते समय अश्विनी जी यानी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर ताना मारा है!!


उन्होंने ट्वीट किया है कि

भागलपुर में हवाई यात्रा शुरू हो गई??

और इस ट्वीट के साथ उन्होंने अश्विनी चौबे जी को भी मेंशन किया है! उन्होंने एक और बात कही है कि अगर आप अच्छा काम नहीं करेंगे तो जनता आपको सबक जरूर देगी और आपको थोड़ा सा सबक मिल भी चुका है पहले आप स्वास्थ्य मंत्री थे अब आप कौन से मंत्री हैं आपका पोस्ट गिर चुका है वह आप ही जानते हैं, इसलिए उन्होंने आग्रह किया है या आप कुछ भी बोले तो सोच समझकर बोले और उस बोले हुए वादे को पूरा करें!! जनता आप के वादे को भूलने वाली नहीं!! जनता को मैं याद दिलाने की कोशिश करते रहूंगा