पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट
बक्सर लोजपा के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने संवदताओ से बात करतें हुए बताया कि लोजपा में टूट सौरभ पाण्डेय जी के लिए नहीं बल्कि पूर्व से लोजपा में टिकट बेचने वाला गिरोह सक्रिय था जिस गिरोह के सरदार पशुपति कुमार पारस थें। स्वर्गीय आदरणीय रामबिलास पासवान जी के साथ यह गिरोह पिछे से हर समय साजीश करते आया है। इस गिरोह को लोजपा के समर्पित कार्यकर्ता से कोई लेना देना नहीं था । जब चुनाव लड़ने का समय आता था तब यह गिरोह मोटी रकम लेकर दूसरे को टिकट बेच देते थें। पारस हर समय से पार्टी को कमज़ोर करने का प्रयास किया है। आज माननीय श्री चिराग पासवान जी व सौरभ पाण्डेय जी ने पार्टी में जान फूंकने का कार्य किया है और आज कार्यकर्ताओ की अहमियत बढ़ी है तो इन लोगो की बेचैनी बढ गई। माननीय श्री चिराग पासवान जी व सौरभ पाण्डेय के समय मे इन गिरोहो का धंधा बंद हो गया तो पीठ पिछे से पार्टी तोड़ने का कार्य किया है। पहले से ही पशुपति कुमार पारस घर का भेदी लंका डाहे वाला कार्य करते है ।श्री सिंह ने कहा की रामबिलास पासवान जी हर समय से नीतीश कुमार की नीतियों का विरोध करते रहें हैं, लेकिन उस भाई को धोखा देकर पशुपति कुमार पारस ने नीतीश कुमार से संबंध बनाया।आज नीतीश कुमार के इशारे पर पद व पैसा मंत्री बनने के लालच में पशुपति कुमार पारस ने पार्टी तोड़ने का कार्य किया है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहाँ की इस धटना क्रम को बिहार की एक एक जनता देख रही है बिहार की जनता व लोजपा के एक एक कार्यकर्ता माननीय श्री चिराग पासवान जी के साथ चट्टान की तरह खड़ा हैं। बहुत जल्द ही इन लोगों की साजिश का पर्दाफाश जनता करेगी।
सौरभ पाण्डेय जी ने पार्टी को आगे ले जाने व माननीय चिराग पासवान जी के नीतियों को जनता तक पहुँचाने में दिन रात एक किए है ।कार्यकर्ताओ को सम्मान दिलाया हैं। पार्टी को सौरभ पाण्डेय जी जैसे लोग की जरूरत है। पशुपति कुमार पारस के साथ जो भी सांसद गए है उनका बजूद जल्द ही समाप्त हो जाएगा। आदरणीय स्वर्गीय रामबिलास पासवान जी व चिराग पासवान जी के बदौलत सांसद बने थे ।ऐसे टिकट के गिरोह व लोजपा कार्यकर्ताओ को अपेक्षित करने वाले लोग पार्टी से बाहर हो गाए है ।निश्चित तौर पर पार्टी माननीय श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में और मजबूती से आगे की ओर बढेगी।