पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट
दिल्ली = शरद पवार के नेतृत्व में देश की सम्पूर्ण विपक्षी दल का बैठक, आप की ओर से सांसद संजय सिंह, सपा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता घनशयाम तिवारी, राजद की ओर से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शामिल होने के उम्मीद है
दिल्ली = प्रधान मंत्री की कशमीर के मुद्दे पर हो रही सर्वदलिय बैठक के पुर्व, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी करेंगी आज बैठक ।
दिल्ली = बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहें है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करेंगे मुलाकात। केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जदयू की हिस्से दारी पर होगी चर्चा। लेकिन जदयू के लोकसभा के नेता ललन सिंह ने किया इन्कार, कहा आँख के इलाज के लिए मुख्यमंत्री आ रहे है दिल्ली।
दिल्ली = मुख्यमंत्री आज राष्ट्रीय राजधानी में 78 करोड़ की लागत से बनें बिहार भवन का करेंगे उद्घाटन।
महाराष्ट्र = कई दिनों से चलें आ रहें खिंचा तान के बिच महाराष्ट्र अघाडी सरकार के तीनो दलों की बैठक, मुख्यमंत्री उदव ठाकरे करेंगे अध्यक्षता ।
जम्मू कश्मीर = अमरनाथ यात्रा रद्द, सांकेतिक आयोजन। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिये निर्देश ।
जम्मू कश्मीर = सरपोर में में मुठभेड़, तीन आतंकवादी मारे गयें।
अभियान के दौरान सेना के एक सिपाही घायल। मारा गया शीर्ष आतंकी मुदासिर।
दिल्ली = मुफ्त टीकाकरण अभियान के पहलें दिन देश भर में 84.07 लाख की लगी खुराक ।
खेल = बारिश के कारण भारत न्यूज़ीलैण्ड के बिच चल रहें टेस्ट चैंपियन सिप का तीसरा दिन भी रद्द।