पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल माराडी ने झारखंड सरकार पर जोरदार हमला बोला है उनहोंने कहा की ” नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीद टुट रहीं है ।
उनहोंने चुटकी लेते हुए कहा की ” सुना है की यह सरकार अपनी ही नौकरी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहीं है।
इन्हे अपनी कुर्सी की फिक्र है, युवाओं की जीवन की नहीं ।
फिर उनहोंने माँग किया कि” वादा पुरा करें हेमंत जी ।