साक्षर भारत प्रेरक संघ ने बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह को किया सम्मानित

प्रखंड मुख्यालय सासाराम के शेरशाह रौजा स्थित शिव घाट मंदिर के प्रांगण में साक्षर भारत के प्रेरक, प्रेरक समन्वयक एवं लेखा समन्वयक की बैठक की गईl बैठक की अध्यक्षता साक्षर भारत प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन नंदलाल शर्मा ने किया l बैठक के मुख्य अतिथि बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री जयप्रकाश सिंह रहे l शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री जयप्रकाश सिंह ने साक्षर भारत प्रेरकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता ,जिस तरह की शिक्षक संघ ने आंदोलन करके अपने मुकाम को हासिल कियाl उसी तरह आप लोग भी पटना में सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करें एवं साथ में हाईकोर्ट का भी सहारा लिया जाय l जो व्यक्ति लगातार लगभग 3 साल तक नियमित रूप से सरकार का कार्य करते हैं,वो सरकारी सेवक के हकदार होते हैंl उन्होंने आह्वान किया कि 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में अधिक से अधिक प्रेरक जुटकर कार्यक्रम को सफल बनाएंl इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गयाl विभागीय समायोजन पर चर्चा ,15 फरवरी 2023 को राज्यव्यापी गांधी मैदान पटना में सफल बनाने हेतु चर्चा ,बकाया मानदेय भुगतान पर चर्चा, इस बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह, साक्षर भारत प्रेरक के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,नंदलाल शर्मा, पूर्णवासी राम, नीरज कुमार, प्रमिला कुमारी, कृष्ण बिहारी दुबे, मारकंडे जी ,राघवेंद्र कुमार, सुकेश कुमार ,अवधेश कुमार, मंजू कुमारी ,सविता कुमारी, भगवान चौधरी ,प्रकाश कुमार, फुल कुमारी ,पिंकी देवी , ज्योति कुमारी , राधिका कुमारी ,अवधेश कुमार ,अरुण कुमार संगीता कुमारी ,मुन्नी भारती, नंदकिशोर यादव, ज्योति कुमारी ,भगवान ठाकुर, अरुण कुमार राम ,इंदु देवी, नंद कुमार गुप्ता, अजय कुमार ,भारती देवी एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए साक्षर भारत प्रेरक संघ के सभी सदस्य सम्मिलित हुएl