कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का लिए जायजा
सासाराम का नंबर 01 इंग्लिश क्लासेज 11th,12th

The star india,kaimur :रामपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लगातार चार दिनों से रुक रुक कर बारिश से पहाड़ी नदी नाला से क्षेत्र में बुधवार को बाढ़ आ गया. बाढ़ आने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,अंचल,चकबंदी कार्यालय ,पंजाब नेशनल बैक एवं बेलवा बाजार के नहर के cदक्षिण के दुकानों में लगभग तीन से चार फीट पानी के चपेट में आ गए है.सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े प्रखंड कार्यालय परिसर बाल विकास मनरेगा कृषि विभाग के कार्यालयों में अब तब लगा हुए है पानी कार्यालय में कब घुस जायेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.जब बाढ़ का निरीक्षण करने बुधवार को सुबह आठ बजे कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार निरीक्षण करने पहुंचे तो स्थिति को देख सबसे पहले पानी से लबालब लगभग तीन से चार फीट पानी पीएचसी में घुसा था उक्त परिसर में तीन से चार चार फीट पानी बह रहा था तत्काल कैमूर सीएस मीना कुमारी को फोन कर स्थल पर बुलाया सीएस को आते ही तत्काल दो तीन टैक्टर बुला कर कर्मियो के सहयोग से स्टोर में रखा डूबा एवं सुरक्षित मेडिसिन, कार्यालय के कम्पीयूटर पंजी सहित फर्नीचर को सुरक्षित जगह रखने को निर्देशित किया.इधर डीएम को रामपुर में आने की सूचना पा सभी पदाधिकारी सहित सभी विभाग के कर्मी तत्काल कार्यालय पहुंचने लगे .वीडियो दृष्टि पाठक को आते ही क्षेत्र में कीसी प्रकार की असुविधा न हो लोगो की समस्या को सुनते हुए जहा यथा संभव हो पानी निकासी की समस्या को निदान करने को निर्देशित किया.उसके बाद स्वयं पानी में होते हुए पीएचसी के स्टोर ओपीडी, कार्यालयों, थाना,प्रखंड व अंचल सहित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया सभी विभाग के पदाधिकारी सहित कर्मियो को बाढ़ से सभी कागजातों ,कम्पीयूटर फर्नीचर को सुरक्षित स्थानों पर रखने को कहा.उसके बाद क्षेत्र में स्थिति को देखते हुए दुर्गावती जलाशय परियोजना पर जाकर बाढ़ के पानी का निरीक्ष किया.निरिक्ष में देखा गया की दुर्गावती जलाशय खतरे के निसान से ऊपर है नदी का फाटक खोल दिया गया है पानी नदी में गिर रहा था. वही डीएम सावन कुमार ने बताया की प्रथम स्टेप तो मेरा था हॉस्पिटल देखना, पाया गया की काफी मर्ज हो चुका है,हॉस्पिटल में मरीज नही हैं, दवाई है, कोल्डस्टोरेज जो है मेरा उसको निकालना है जो निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है.उसके बाद सिडीपियो,अंचल कार्यालय के पीछे डूबा हुआ है
कागजातों ,कम्पीयूटर फर्नीचर को सुरक्षित स्थानों पर रखने को कहा गया है.यह सब गार्डों की कमी कही जायेगी इन लोग द्वारा रात्रि में ही पदाधिकारियों को सूचित किया होता तो पानी भरने से पहले समान को दूसरे जगह पर सिप्ट कर दिया गया रहता.वीडियो दृष्टि पाठक, थानाध्यक्ष विनय कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को नजर रखने हेतु बोल दिया गया है.मैं दुर्गावती जलाशय जा रहा हूं ताकि वहा जो भी पानी छोड़ा जाए ग्रेजवली खोला जाए.मौके पर कैमूर सीएस,वीडियो,थानाध्यक्ष उपेंद्र पांडे भगवानपुर मुखिया, पुष्कर पांडे समाजसेवी शाहिद काफी लोग उपस्थित रहे।