बिहार के जगह जगह थाना पर दिलाएं गए शपथ थाना परिसर में नशा मुक्ति दिवस पर शपथ दिलाई गई

कैमूर

रामपुर प्रखंड कार्यालय अंचल करमचट थाना एवम बेलाव थाना के प्रांगण में भारत के संविधान के प्रति एवं मद्य निषेध मुक्ति के अवसर पर पदाधिकारियों कर्मियों थानाध्यक्ष व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शपथ ली गई शपथ के दौरान प्रखंड मुख्यालय पर विकास पदाधिकारी संजय पाठक प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव के उपस्थिति एवम थाना पर थानाध्यक्ष सुहैइल अहमद एवं करमचत थाना पर एसआई पारस मेहता राजेश कुमार सिंह के उपस्थिति में सपथ दिलाया गया कि भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा वान एवं सच्ची निष्ठा रखूंगा जो विधि द्वारा स्थापित है तथा भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाए रखूंगा तथा अपने कार्यालय के कार्य निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना किसी भेदभाव के रखूंगा वही मद्य निषेध के अंतर्गत शपथ लिया गया कि सत्य निष्ठा के साथ या शपथ लेता हूं या लेती हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा

मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूंगा अथवा ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार में शामिल नहीं होऊंगा शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि संवत करवाई अपेक्षित है उसे करूंगा यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की भागीदारी बनूंगा इस अवसर पर प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी बीइओ रत्नेश कुमार उपस्थित थे।

संवाददाता रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट