अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम नगर इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव का आयोजन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उपस्थित अभाविप बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार जी ने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस, वीरता और बलिदान के बल पर कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पुनः तिरंगा लहराया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जो भी काम करते हों जैसे-डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, पुलिस, मजदूर, किसान सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं को ईमानदारी से करें तो वह राष्ट्र भक्ति ही कहलाएगा और यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वहीं प्रदेश सह मंत्री अमित सिंह ने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने 1999 में पाकिस्तान द्वारा की गई नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब दिया था और आज ही के दिन कारगिल के चोटी पर तिंरगा लहराया था। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे।
मौके पर जिला संयोजक अभिषेक सिंह जी, आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख क्षितिज जी, सासाराम नगर मंत्री सूरज जी, बीएचयू छात्रनेता अमृत्य उपाध्याय जी, बंटी सिंह जी,आकाश पांडे जी, भोला कुमार जी, रोशन पांडे जी, पुनीत पांडे जी आदि उपस्थित थे।