बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उप -मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर से बरसात की पानी में तैरते मिला शराब की बोतल । इससे पता चलता है कि माननीय भी शराब की सेवन करते है ,सिर्फ छोटे लोगो पर कारवाई होता है और रसूखदारों पर कुछ नहीं। ये बोतल शराब बंदी की पोल खोलती है , सिर्फ कागजो पर बिहार में शराब बंदी है
लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति भी चरम सीमा पर है , विपक्ष इसे लेकर सरकार पर आक्रमक है तो सत्ता पक्ष सफाई दे रहा है की बरसात के पानी बाहर से बहकर आया है । इनके आवास में मिला इसका मतलब ये नहीं की ये सेवन करते है।