पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

गया :  पंचायत चुनाव को लेकर गया जिले के आमस प्रखंड अन्तर्गत महुआँवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनीता कुमारी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मांग रही है वोट।
मतदाता भी अपने प्रत्याशी के लिए गोलबंद होने लगे है। सुनीता कुमारी मुखिया प्रत्याशी गाँव- गाँव जाकर वोट माँगने सैकड़ो चहितो समर्थको के साथ पहुँच रही है। विदित हो कि सुनीता कुमारी (महुआँवा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी) के पति अजय कुमार पूर्व में महुआँवा के मुखिया रह चुके है साथ ही आमस के प्रखंड प्रमुख भी जिनके कार्यकाल में काफी विकास हुआ था।
लोगों का कहना है कि यदि इस दीपावली अपने परिवार, गाँव , समाज को अंधकार से प्रकाश की और ले जाना है तो सुनीता कुमारी जो बेहद प्रतिभावान , कर्मठ, शिक्षित, मर्यादा , संघर्ष , संयम और त्याग की एक मात्र परिभाषा है। जिनका केवल एक मात्र लक्ष्य समाजसेवा है । इन्हें अवश्य जिताये। सौभाग्य की बात है कि दीवाली के मौके पर सुनीता कुमारी जिनका चुनाव चिन्ह मोमबतियां छाप है जो क्र. स. 10 से अपने हजारो समर्थको के साथ महुआँवा पंचायत के उज्जवल भविष्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति संजोये है। इन्हें अभी से लोगो का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।ऐसे मध्यम वर्गीये परिवार जो दीपावली को अपने घर दिप तो जला लेते है लेकिन आर्थिक तंगी के वजह से खुशियां नही मना सकते है । उन परिवारों के खुशियों का ख्याल सुनीता कुमारी अभी से रख रही है। पूरे गाँव मे अपने चुनाव चिन्ह मोमबत्तियाँ छाप का प्रचार करते हुये, मोमबत्तियों का वितरण कर रही है । समर्थको का जोश और पूर्ण सहयोग देख ऐसा प्रतीत होता है कि सुनीता कुमारी क्र. स. 10 का मुखिया पद के लिए विजय होना निश्चित है। वह अभी से महुआँवा पंचायत की तस्वीर व तकदीर बदलने की तैयारी में है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सफाई, सुविधाये, हक, सम्मान दिलाना ही इनका लक्ष्य है। सुनीता कुमारी और इनके पति अजय कुमार जो ग्राम महुआँवा आमस के पूर्व प्रमुख सह पूर्व मुखिया रह चुके है इन दोनों का शिक्षा के प्रति विश्वास रहा है कि यही एक मात्र साधन है जो गरीबी हटा लोगो को आत्मनिर्भर बना सकता है। इसलिए ये अपने भाई संजय कुमार सिंह के साथ जो बड़की बाघ में विख्यात +2 आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहे कई सालों से सहयोग व संचालन कर रहे है।

त्रिस्तरीय पंचायत महासंग्राम
*सुनीता कुमारी, मोमबत्तियाँ छाप क्र. स. 10*
मुद्दा : नली – नली , नल- नल
गरीब कल्याण योजना
शिक्षा , खेल एवम महिलाओं का हक
संदेश: बिना भेद भाव , जात – पात के विकाश करना एवं सबका- साथ सबका विकाश

आग्रह:
ना जाती पे ना धर्म पे ।
बटन दबेगा कर्म पे।
बहकावे में कभी ना आना ।
सोच समझ कर बटन दबाना।