पत्रकार संजय यादव का रिपोर्ट

बिहार जिला सुपौल छातापुर प्रखंड चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 9 के सिमा के अंतर्गत कुछ छोटे टूचे राजनीति करने वाले के वजह से गांव में कभी भी बडा। हादसा हो सकता है जबकि बिजली विभाग ठेकेदार से पहले निवेदन किया गया था कि आप बिजली का पोल (11000) बोल्ट का खम्भे सही जगह पर गराएं लेकिन कुछ गाँव के टूचे लोगों की वजह से पोल काफी दुरी पर गरया गया है पिछले बरसात के मौसम में बिजली के खम्भे टूटकर जमीन पर गिर गये तो मैं माननीय छातापुर प्रखंड उप प्रमुख कृष्ण मुरारी किशन उर्फ़ मुरारी मंडल जी ओर पंचायत असतरिय सभी नेता गन वाड सदस्य सरपंच मुखिया उप मुखिया आदि को फोन कर के सारे जानकारी दी ओर जिला प्रसासन DM SDM साहब को Twitter किया तो कुछ सुधार हुआ इस तरह आप बखुबी देख लीजिए मैं समता पार्टी प्रखंड मिडिया प्रभारी रविन्द्र कुमार मंडल पूछना चाहता हूँ कि बरसात का मौसम है आंधी तुफान के कारण अगर बांस का खम्भे जमीन पर गिर गये ओर बडा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन ? टूचे लोग या प्रखंड विकास पदाधिकारी। फोटो जरूर देखें जय हिंद जय भारत |||