राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश यादव ने कहा बिहार में जल्द बदलेगी सरकार!
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश यादव ने कहा बिहार में जल्द बदलेगी सरकार, उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा जदयू से हमलावर है, मुझे नहीं लगता जदयू भाजपा का इतना अपमान सहेगी! और भाजपा ने जदयू से ऐसा एक बार व्यवहार नहीं किया है!!! एक बार पीएम नरेंद्र मोदी जी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था, उसके तुरंत बाद जदयू ने बीजेपी को धूल चट्टाने का काम किए थे!, उसी तरह भाजपा ने जदयू को एक और मौका दिया है, चाहे वह विशेष राज्य का दर्जा हो या जाति जनगणना हो!! शराब एक बहाना है असल में भाजपा नीतीश जी को हटाना चाहती है!!
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश जी अपना अपमान ज्यादा नहीं सहेंगे वह जल्द से जल्द भाजपा का साथ छोड़कर राजद से मिलेंगे!