राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने कहा, ‘संकट में हमारे किसान’
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने यह दावा कर कहा की किसान को Rs. 265 मिलने वाला यूरिया तस्करों के हाथों Rs 600 मैं बिक रहा है! उन्होंने कहा कि हमारे किसान संकट में है, हमारा खाद नेपाल जा रहा है! उन्होंने दावा से कहा कि भारत का यूरिया एवं डीएपी नेपाल में बेचा जा रहा है! जबकि यहां के किसान खाद नहीं मिलने से परेशान है! वे लोग परेशान होकर सड़क जाम कर रहे हैं, और पुलिस की लाठी भी खा रहे हैं! और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के खाद कि नेपाल में तस्करी हो रही है! भारत में Rs 265 रुपए प्रति बोरी मिलने वाला है यूरिया नेपाल में तस्करों को 600 मैं मिल रहा है!