दिल्ली

21 वर्षीय आयुषी यादव को मारकर आन की खातिर ट्रॉली बैग में फेंका दिल्ली में बेटी का कत्ल मथुरा में शव

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक युवती का शव मिला है पुलिस ने आरोपी पिता को अपने हिरासत में रख कर पूछ ताछ कर रही है। पिता के द्वारा ही बेटी को गोली मार दिया गया है। गोली मारने के बाद पिता ने एक लाल रंग के ट्रॉली में रखकर फेंक आया था।

शहर के एसपी एमपी सिंह का कहना है की युवती अपने घर से 17 नवम्बर को निकली थी और उसके बाद 18 नवम्बर को ट्रॉली बैग खून से लथपथ मिला था।

पुलिस के मुताबिक लावारिश लाश की छान बीन के बाद पता चला है कि ये लाश आयुषी यादव पुत्री नीतेश यादव थाना बदरपुर के रहने वाले का है। जब पुलिस घर पहुंची तो घर पर भाई और मां थे पिता नीतेश यादव घर पर नहीं थे दोनों लोगो को पुलिस पोस्टमार्टम घर ले गई जहां मां ने आयुषी का ही लाश है पहचान गई लेकिन कितने लोग इनका भी कर रहे है।

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया